logo-image

हेल्थ वेबिनार में बोले पीएम नरेंद्र मोदी, कोरोना की अग्निपरीक्षा में सफल हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इस साल पेश किए गए हेल्थ बजट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में हेल्थ सेक्टर को जितना बजट आवंटित किया गया है, वह अभूतपूर्व है.

Updated on: 23 Feb 2021, 10:53 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आयोजित किए जा रहे हेल्थ वेबिनार में अपना संबोधन दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इस साल पेश किए गए हेल्थ बजट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में हेल्थ सेक्टर को जितना बजट आवंटित किया गया है, वह अभूतपूर्व है. पीएम ने कहा कि ये हेल्थ बजट सभी देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. उन्होंने कहा, ''मेडिकल उपकरण से लेकर दवाइयों तक, वेंटिलेटर से लेकर वैक्सीन तक, वैज्ञानिक अनुसंधा से लेकर निगरानी बुनियादी ढांचे तक, डॉक्टरों से लेकर महामारी तक, हमें सभी पर ध्यान देना है ताकि देश भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य आपदा के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहे.''

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में हमें देश के दूर-दराज के क्षेत्र में भी, जहां चाहे सिर्फ एक नागरिक ही हो, वहां हमें तक पहुंचना है, ये हमारा मिजाज होना चाहिए और इस दिशा में हमें पूरी कोशिश करनी है- पीएम मोदी

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

प्राइवेट सेक्टर, PMJAY में हिस्सेदारी के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं का नेटवर्क बनाने में PPP मॉडल्स को भी सपोर्ट कर सकता है. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन, नागरिकों के डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड और दूसरी Cutting Edge Technology को लेकर भी साझेदारी हो सकती है: पीएम मोदी

calenderIcon 10:57 (IST)
shareIcon

देश से टीबी को खत्म करने के लिए हमने वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा है. टीबी भी संक्रमित मरीजों के droplets से ही फैलता है. टीबी की रोकथाम में भी मास्क पहनना, शीघ्र निदान और इलाज, तीनों ही अहम हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

चौथा मोर्चा है, समस्याओं से पार पाने के लिए मिशन मोड पर काम करना. मिशन इंद्रधनुष का विस्तार देश के आदिवासी और दूर-दराज के इलाकों तक किया गया है: पीएम मोदी

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

दूसरा मोर्चा, गरीब से गरीब को सस्ता और प्रभावी इलाज देने का है. आयुष्मान भारत योजना और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र जैसी योजनाएं यही काम कर रही हैं. तीसरा मोर्चा है, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर और हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स की Quantity और Quality में बढ़ोतरी करना: पीएम मोदी

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

भारत को स्वस्थ रखने के लिए हम 4 मोर्चों पर एक साथ काम कर रहे हैं. पहला मोर्चा है, बीमारियों को रोकने का यानि Prevention of illness और Promotion of Wellness: पीएम मोदी

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार Health Issues को टुकड़ों के बजाय Holistic तरीके से देखती है. इसलिए हमने देश में सिर्फ Treatment ही नहीं Wellness पर फोकस करना शुरु किया. हमने Prevention से लेकर Cure तक एक Integrated अप्रोच अपनाई: पीएम मोदी

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

कोरोना के दौरान भारत के हेल्थ सेक्टर ने जो मजबूती दिखाई है, अपने जिस अनुभव औऱ अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है, उसे दुनिया ने बहुत बारीकी से नोट किया है. आज पूरे विश्व में भारत के हेल्थ सेक्टर की प्रतिष्ठा और भारत के हेल्थ सेक्टर पर भरोसा, नए स्तर पर है: पीएम मोदी

calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

उन्होंने कहा, ''मेडिकल उपकरण से लेकर दवाइयों तक, वेंटिलेटर से लेकर वैक्सीन तक, वैज्ञानिक अनुसंधा से लेकर निगरानी बुनियादी ढांचे तक, डॉक्टरों से लेकर महामारी तक, हमें सभी पर ध्यान देना है ताकि देश भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य आपदा के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहे.''

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

पीएम ने कहा कि ये हेल्थ बजट सभी देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में हेल्थ सेक्टर को जितना बजट आवंटित किया गया है, वह अभूतपूर्व है.

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इस साल पेश किए गए हेल्थ बजट की जमकर तारीफ की.

calenderIcon 10:53 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आयोजित किए जा रहे हेल्थ वेबिनार में अपना संबोधन दे रहे हैं.