प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को आयोजित किए जा रहे हेल्थ वेबिनार में अपना संबोधन दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में इस साल पेश किए गए हेल्थ बजट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में हेल्थ सेक्टर को जितना बजट आवंटित किया गया है, वह अभूतपूर्व है. पीएम ने कहा कि ये हेल्थ बजट सभी देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. उन्होंने कहा, ''मेडिकल उपकरण से लेकर दवाइयों तक, वेंटिलेटर से लेकर वैक्सीन तक, वैज्ञानिक अनुसंधा से लेकर निगरानी बुनियादी ढांचे तक, डॉक्टरों से लेकर महामारी तक, हमें सभी पर ध्यान देना है ताकि देश भविष्य में किसी भी स्वास्थ्य आपदा के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहे.''
Source : News Nation Bureau