विधानसभा चुनावों के परिणाम पर PM मोदी बोले- 50 साल बाद महाराष्ट्र में मिला टिकाऊ CM

महाराष्ट्र में हमें गत चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, हरियाणा में सिर्फ 2 सीटों का बहुमत था

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
विधानसभा चुनावों के परिणाम पर PM मोदी बोले- 50 साल बाद महाराष्ट्र में मिला टिकाऊ CM

पीएम मोदी( Photo Credit : ANI)

मैं सबसे पहले दिवाली का आरंभ होने से पूर्व ही महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता ने भाजपा और हमारे साथियों के प्रति जो विश्वास जताया है, जो आशीर्वाद दिए हैं इसके लिए मैं उनका अंत:करण से अभिनंदन करता हूं. उनका साधुवाद करता हूं. भाजपा महाराष्ट्र इकाई और भाजपा हरियाणा इकाई के सभी पदाधिकारी, सभी कार्यकर्ता, उन्होंने भी जनता का विश्वास जीतने में अथाह प्रयास किया, लोगों के आशीर्वाद प्राप्त किए, उनका भी बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र और हरियाणा में जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवादः अमित शाह

महाराष्ट्र में हमें गत चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, हरियाणा में सिर्फ 2 सीटों का बहुमत था. इसके बावजूद भी दोनों मुख्यमंत्रियों ने सबको साथ लेकर दोनों राज्यों की जो सेवा की और अविरत कार्य करते रहे. ये उसी का परिणाम है कि उनपर जनता ने दोबारा अपना विश्वास जताया है. हरियाणा अपने आप में एक अभूतपूर्व विजय है, क्योंकि इन दिनों एक सरकार 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करके दोबारा जीतने की घटनाएं बहुत कम होती है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद बोले उद्धव ठाकरे- 50-50 फॉर्मूले पर शिवसेना नहीं झुकेगी

ऐसे वातावरण में दोबारा सबसे बड़े दल के रूप में विश्वास और आशीर्वाद प्राप्त करके आना बहुत बड़ी बात है. महाराष्ट्र में गत 50 वर्ष में एक भी मुख्यमंत्री लगातार पूरे 5 वर्ष तक सेवा नहीं कर पाया. 5 वर्ष तक मुख्यमंत्री के रूप में लगातार कार्य करने का काम 50 वर्ष बाद देवेंद्र ने किया. जो लोग हरियाणा की राजनीति जानते हैं उनको पता है कि किसी भी दल के साथ हमें समझौता अगर करना होता था तो ज्यादातर उन दलों की टर्म एंड कंडीशन पर कभी 5 तो कभी 10 सीटों पर और वो भी जो वो कहें उन सीटों पर लड़ना पड़ता था.

2014 के पहले तक ये हमारी स्थिति थी, वैसी स्थिति में से जिस प्रकार से हमारी नई टीम को पांच साल वो भी सिर्फ दो का बहुमत था. इन सबके बावजूद पांच वर्ष काम करके फिर से आना हरियाणा के भाजपा को जितनी बधाई दें उतनी कम है. भाजपा और शिवसेना ने मिलकर के 5 साल तक महाराष्ट्र में स्थिर शासन दिया और इस बार भी इस गठबंधन को महाराष्ट्र की जनता ने विजयी बनाया. मैं हरियाणा और महाराष्ट्र के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम उनकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. 

पार्लियामेंट्री बोर्ड ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को महाराष्ट्र-हरियाणा का पर्य़वेक्षक तय करने के लिए अधिकृत किया है. दोनों जगह पर भाजपा की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री भी वही रहेंगे. दोनों राज्यों पर सारे निर्णय लेने के लिए पार्लियामेंट्री बोर्ड ने अमित शाह को अधिकृत किया गया है.

maharashtra Haryana BJP Headquarter Narendra Modi amit shah
      
Advertisment