logo-image

आज भारत आत्मनिर्भरता से भरा है, हम सीमा पर यह देख रहे हैं- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) थोड़ी देर में नैसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित करेंगे.

Updated on: 17 Feb 2021, 01:11 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नैसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं. यह नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैस्कॉम) का प्रमुख आयोजन है. एनटीएलएफ (NTLF) के 29वें संस्करण का आयोजन 17 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा. एनटीएलएफ के इस वर्ष के आयोजन का विषय 'भविष्य को बेहतर सामान्य की दिशा में आकार देना' है. इस कार्यक्रम में 30 से अधिक देशों के 1,600 प्रतिभागी 30 से अधिक उत्पाद प्रदर्शित करेंगे.

calenderIcon 13:10 (IST)
shareIcon

नया भारत, हर भारतवासी, प्रगति के लिए अधीर है. हमारी सरकार नए भारत के युवाओं की इस भावना को समझती है. 130 करोड़ से अधिक भारतवासियों की आकांक्षाएं हमें तेजी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

सोचें कि आप ऐसी संस्थाएं कैसे बना सकते हैं जो इस सदी से आगे निकल जाएंगी. सोचें कि आप कैसे विश्व स्तर के उत्पाद बना सकते हैं जो वैश्विक बेंचमार्क को उत्कृष्टता पर स्थापित करेंगे- पीएम

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

मेरा स्टार्ट-अप फाउंडर्स के लिए एक संदेश है. खुद को सिर्फ वैल्यूएशन और एक्जिट स्ट्रैटजीज तक ही सीमित मत करिए- मोदी

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

इस साल हम आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. यह नए लक्ष्य बनाने और उन्हें प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत लगा देने का सही वक्त है- मोदी

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

देश में फेसलेस व्यवस्थाएं विकसित की जा रही हैं- मोदी

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

आज गांवों के घरों की मैपिंग ड्रोन से की जा रही है, टैक्स से जुड़े मामलों में भी ह्यूमेन इंटरफेस को कम किया जा रहा है- पीएम

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

हमारे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट्स हों या गरीबों के घर, हर प्रोजेक्ट्स की Geo Tagging की जा रही है, ताकि वो समय पर पूरे किए जा सकें- मोदी

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

सैकड़ों सरकारी सेवाओं की डिलीवरी ऑनलाइन की जा रही है- मोदी

calenderIcon 12:57 (IST)
shareIcon

कामकाज को फाइलों से निकालकर डैशबोर्ड पर लाया जा रहा है- मोदी

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

पारदर्शिता गुड गवर्नेंस की सबसे पहली शर्त होती है- मोदी

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

जितना डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहा है, उतने ही कालेधन के स्रोत कम हो रहे हैं- मोदी

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

हम देश को सुरक्षित को रख सकेंगे और विश्व में अपने लोगों का लोहा मनवाने के लिए अवसर देंगे- मोदी

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

निर्णय सिर्फ टेक्नोलॉजी के दायरे का नहीं, बल्कि भारत के सामर्थ का भी परिचायक है- मोदी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

आज भारत आत्मनिर्भरता से भरा हुआ है, इसे हम सीमा पर देख रहे हैं- PM मोदी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ये भलीभांति जानती है कि बंधनों में भविष्य की लीडरशिप विकसित नहीं हो सकती. इसलिए सरकार द्वारा आईटी इंडस्ट्री को अनावश्यक नियमों से, बंधनों से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है- मोदी

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

नए भारत से जुड़ीं अपेक्षाएं जितनी सरकार से हैं, उतनी ही देश के प्राइवेट सेक्टर से भी हैं- पीएम

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

130 करोड़ से अधिक भारतीयों की आकांक्षाएं हमें तेज़ी से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं- मोदी

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

नया भारत प्रगति के लिए अधीर है. हमारी सरकार नए भारत की इस भावना को समझती है- मोदी

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

आईटी इंडस्ट्री ने कोरोना महामारी के दौरान लाखों नए रोजगार दिए- मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

आज हम अनेकों देशों को मेड इन इंडिया वैक्सीन दे रहे हैं- मोदी

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में भारत ने जो सॉल्यूशन दिए वो पूरी दुनिया के प्रेरणा हैं- मोदी

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

चुनौती कितनी भी मुश्किल हो, खुद को कम नहीं समझना चाहिए- मोदी

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू. इस बार का यह कार्यक्रम बहुत विशेष है. एक ऐसा समय है कि दुनिया भारत की तरफ पहले से ज्यादा उम्मीद और भरोसे के साथ देख रही है.

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नैसकॉम के कार्यक्रम में शामिल हो गए हैं. वह थोड़ी देर में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.