प्रधानमंत्री संग्रहालय बन कर तैयार, 14 अप्रैल को उद्घाटन  करेंगे PM Modi, ये हैं खूबियां

दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर प्रधानमंत्री संग्रहालय बन कर तैयार हो गया है. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री संग्रहालय का निर्माण भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी और उनके योगदान को आम लोगों तक पह

दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर प्रधानमंत्री संग्रहालय बन कर तैयार हो गया है. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री संग्रहालय का निर्माण भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी और उनके योगदान को आम लोगों तक पह

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
PM MUseum3

प्रधानमंत्री संग्रहालय बन कर तैयार, 14 अप्रैल को उद्घाटन  करेंगे PM Mo( Photo Credit : News Nation)

दिल्ली के तीन मूर्ति मार्ग पर प्रधानमंत्री संग्रहालय बन कर तैयार हो गया है. 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री संग्रहालय का निर्माण भारत के सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी और उनके योगदान को आम लोगों तक पहुंचाने  के लिए  किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके निर्माण से पहले कहा था कि सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को आम जनता के सामने लाना जरूरी है. प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा था कि  यह हमारे सभी प्रधानमंत्रियों के नेतृत्व, दूरदृष्टि और उपलब्धियों के बारे में युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है.

Advertisment

publive-image

इस संग्रहालय में तत्कालीन नेहरू संग्रहालय भवन को भी शामिल किया गया  है, जिसे ब्लॉक  के रूप में नामित किया गया है, जिसमें अब जवाहरलाल नेहरू के जीवन और योगदान पर पूरी तरह से आधारित, तकनीकी रूप से उन्नत उनके योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है. दुनिया भर से उनको मिले कई उपहार, जो अब तक प्रदर्शित नहीं किए गए थे, उन सबको अब नए ब्लॉक में प्रदर्शित किए गए हैं. संग्रहालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम से शुरू होकर, संविधान के निर्माण  तक की चीजें को भी प्रदर्शित की गई है.

publive-image

इसके माध्यम से सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को गैर-पक्षपातपूर्ण तरीके से दिखाया गया है. इस संग्रहालय भवन को विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इस संग्रहालय भवन का डिजाइन उभरते भारत की कहानी से प्रेरित है, जिसे इसके नेताओं के आकार दिया और ढाला है. इसके डिजाइन में टिकाऊ और ऊर्जा संरक्षण प्रथाओं को भी शामिल किया गया है. इसको बनाने में किसी भी पेड़ को काटा या प्रत्यारोपित नहीं किया गया है. इमारत का कुल क्षेत्रफल 10,491 वर्ग मीटर है. इसमें उपलब्ध कराई गई जानकारी, विश्वसनीय स्रोत और  पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिवारों से संपर्क करके जुटाया गया है.

publive-image

प्रधानमंत्री संग्रहालय को विशेष रूप से युवाओं के लिए सूचना को आसान और रोचक तरीके से प्रस्तुत करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी-आधारित इंटरफेस को नियोजित किया है. प्रदर्शन सामग्री को अत्यधिक इंटेरैक्टिव बनाने के लिए हॉलोग्राम, वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी, मल्टी-टच, मल्टीमीडिया, इंटरेक्टिव कियोस्क, कम्प्यूटरीकृत काइनेटिक मूर्तियां, स्मार्टफोन एप्लिकेशन, इंटरेक्टिव स्क्रीन, अनुभवात्मक इंस्टॉलेशन आदि का इस्तेमाल किया गया है.

HIGHLIGHTS

  • सभी प्रधानमंत्रियों से जुड़ी जानकारी से भरपुर है संग्रहालय

  • देश निर्माताओं से जुड़ी जानकारी युवाओं तक पहुंचाना है लक्ष्य

  • 10,491 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में है संग्रहालय की इमारत 

Prime Minister Narendra Modi Prime Minister pm of india museum of prime ministers museum for prime minister in india prime ministers of india in three idols prime ministers of india in teen moorti bhawan
Advertisment