/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/17/pm-modi-on-corona-20.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को अंडमान निकोबार में चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी. उन्होंने कहा, आज यानी 10 अगस्त अंडमान और निकोबार के मेरी बहनों और भाइयों के लिए एक विशेष दिन है. आज सुबह 10:30 बजे, चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का उद्घाटन किया जाएगा.
वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी इस कार्यक्रम को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के निवासियों के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री जी समुद्री केबल के द्वारा इन द्वीपों में तेज गति इंटरनेट की सुविधा का शुभारम्भ करेंगे. इस से इन द्वीपों के लोगों को बेहतर डिजिटल सुविधाएं मिलेंगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के निवासियों के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री जी समुद्री केबल के द्वारा इन द्वीपों में तेज गति इंटरनेट की सुविधा का शुभारम्भ करेंगे। इस से इन द्वीपों के लोगों को बेहतर डिजिटल सुविधाएँ मिलेंगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। https://t.co/44bPyPE0Ih
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 10, 2020
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत की. इस कार्यक्रम में ‘पीएम-किसान योजना’ के अंतर्गत सहायता राशि की छठी किस्त भी जारी की गई. 8.5 करोड़ किसानों के खातों में 17,000 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए जाएंगे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us