प्रधानमंत्री मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय से की बात, जानें क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को एनजीआर स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भाग लेने से पहले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों से बातचीत की.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय से की बात, जानें क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को एनजीआर स्टेडियम में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में भाग लेने से पहले दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों से बातचीत की. समुदाय के सदस्यों ने मोदी का अभिनंदन किया और समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख सैयदना साहिब से प्रधानमंत्री के लगाव पर रोशनी डाली. उन्होंने यह भी याद किया कि वह पिछले साल इंदौर में हुए समुदाय के कार्यक्रम में पहुंचे थे.

Advertisment

प्रधानमंत्री सात दिन के अमेरिका दौरे पर हैं। समुदाय से बातचीत के बाद उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'दाऊदी बोहरा समुदाय समूची दुनिया में स्वयं विख्यात है. ह्यूस्टन में मुझे उनके साथ समय गुजारने और मुद्दों के विस्तृत दायरे के बारे में बात करने का सुअवसर मिला.'

एनआरजी स्टेडियम में हजारों की संख्या में प्रवासी भारतीयों के पहुंचने से उत्सव जैसा माहौल है.

Narendra Modi Howdy Modi America Texas
      
Advertisment