भारत ने दिया पाकिस्तान को जवाब, कहा है हिम्मत तो ग़रीबी और अशिक्षा के ख़िलाफ़ लड़ के दिखाए

मैं पाकिस्तान की आवाम का आह्वान करता हूं हम लड़ने के लिए तैयार हैं। आओ लड़ते हैं देखें पहले अपने देश की गरीबी कौन खत्म करता है, पहले बेरोजगारी पहले कौन खत्म करता है।

मैं पाकिस्तान की आवाम का आह्वान करता हूं हम लड़ने के लिए तैयार हैं। आओ लड़ते हैं देखें पहले अपने देश की गरीबी कौन खत्म करता है, पहले बेरोजगारी पहले कौन खत्म करता है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
भारत ने दिया पाकिस्तान को जवाब, कहा है हिम्मत तो ग़रीबी और अशिक्षा के ख़िलाफ़ लड़ के दिखाए

हिम्मत तो ग़रीबी और अशिक्षा के ख़िलाफ़ लड़ के दिखाए पाकिस्तान (ANI)

उरी हमले के बाद पीएम मोदी पहली बार शनिवार को सार्वजनिक रैली में बोल रहे थे। केरल के कोझिकोड में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद एक्सपोर्ट करता है लेकिन भारत सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट करता है।  

Advertisment

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की आवाम अपने हुक्मरानों से पूछे कि दोनों देश एक साथ आजाद हुए थे। हिन्दुस्तान सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट करता है और पाकिस्तान आतंकवाद एक्सपोर्ट करता है। पाकिस्तान की आवाम से मैं कहना चाहता हूं कि आपको गुमराह करने के लिए आपकी सरकार हिन्दुस्तान से 1000 साल तक लड़ने की बात करती है। आज दिल्ली में ऐसी सरकार बैठी है कि मैं आपकी इस चुनौती को स्वीकार करते हूं।

मैं पाकिस्तान की आवाम का आह्वान करता हूं हम लड़ने के लिए तैयार हैं। आओ लड़ते हैं देखें पहले अपने देश की गरीबी कौन खत्म करता है, पहले बेरोजगारी पहले कौन खत्म करता है।

दोनों देश अशिक्षा को खत्म करने के लिए लड़ें, देखें पहले कौन अशिक्षा से पार पाता है। पाकिस्तान की जनता का आह्वान करता हूं कि आओ नवजात शिशुओं को बचाने की लड़ाई लड़ें।

Source : News Nation Bureau

prime minister modi
Advertisment