आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे. उनका ये रेडियो प्रोगाम सुबह 11 बजे से शुरू होगा. बता दें, पूरा देश इस वक्त दौहरे संकट से जूझ रहा है. एक तरफ जहां कोरोना के चलते लोग बेहाल हो रहे हैं तो वहीं अब चीन के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए इस बार चीनी संकट पर लोगों से बात कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau