भारतीय भाग्यशाली हैं कि उनके पास मोदी हैं, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई

इसके चलते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई विदेशी राजनेताओं ने बधाई संदश दिए हैं.

इसके चलते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई विदेशी राजनेताओं ने बधाई संदश दिए हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
भारतीय भाग्यशाली हैं कि उनके पास मोदी हैं, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई

पीेएम मोदी साथ में ट्रंप

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है. इसके चलते रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई विदेशी राजनेताओं ने बधाई संदश दिए हैं. इसी क्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. ट्रंप ने अपनी बधाई संदेश में कहा, भारतीय भाग्यशाली हैं कि आप (पीएम मोदी) उनके पास हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को इस जीत पर बधाई के साथ उन्हें महान आदमी बताया है. ट्रंप ने ट्वीट किया 'अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई. उन्हें इतनी बड़ी जीत के लिए बधाई दी. वह महान आदमी हैं और भारतीयों के नेता हैं- वह खुशनसीब हैं कि आप उनके (भारतीयों) पास हैं.'

Advertisment

इसके अलावा अमेरिका से एक अन्य नेता और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जीत की बधाई दी है. इवांका ने ट्वीट किया 'शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई. भारत के अद्भुत लोगों के लिए आगे रोमांचक समय होगा.'

यह भी पढ़ें- PM मोदी की जीत पर पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने जताई चिंता, जाने क्या कहा

पीएम मोदी ने भी इवांका ट्रंप का धन्यवाद किया. उन्होंने लिखा 'शुक्रिया इवांका ट्रंप. आपके जैसे भारत के सच्चे दोस्त से शुभकामनाएं मिलना अमूल्य हैं.' लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी गठबंधन को ऐतिहासिक जीत मिली है. एनडीए को 353 सीटें और बीजेपी को 303 सीटें मिली हैं. ये 2014 से भी ज्यादा सीटें हैं. 2014 में बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं. अब यह सीटें बढ़ गई हैं. इस जीत के साथ ही राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हार की जिम्मेदारी लेने के बाद आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा दे सकते हैं.

वहीं दूसरी तरफ अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो भी बीजेपी 2014 से आगे रही. बीजेपी को 2014 में 31 प्रतिशत वोट मिले थे जो 2019 में 6 प्रतिशत वृद्धि के साथ 37 प्रतिशत हो गए. 5 साल के कार्यकाल के बाद 6 प्रतिशत वोटों की वृद्धि ऐतिहासिक है. इससे पहले कभी भी किसी पार्टी के वोट प्रतिशत में 6 प्रतिशत की वृद्धि नहीं हुई थी.

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi prime minister modi Lok Sabha Elections imran-khan Donald Trump Lok Sabha Elections 2019 US pakistan pm Trump
Advertisment