/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/08/64-Parliament.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नोटबंदी को लेकर संसद में चल रहे हंगामे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें भारत को काला धन से मुक्त देश बनाना है। पीएम मोदी ने कहा, 'काला धन को लेकर गरीब, नव मध्य वर्ग और मध्य वर्ग को फायदा होगा। इससे भविष्य की पीढ़ी को फायदा होगा।'
Together, we must ensure #IndiaDefeatsBlackMoney. This will empower the poor, neo-middle class, middle class & benefit future generations.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016
विपक्ष संसद में मोदी के बयान पर अड़ा हुआ है। हालांकि मोदी संसद में बयान देने की बजाए विपक्ष पर लगातार बाहर से हमले कर रहै हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार, आतंकवाद और काला धन के खिलाफ जारी यज्ञ में भाग लेने के लिए लोगों का अभिनंदन करता हूं।
I salute the people of India for wholeheartedly participating in this ongoing Yagna against corruption, terrorism & black money.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016
हंगामे के कारण गुरुवार को राज्यसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे युवा दोस्तों, आप बदलाव के दूत हैं जो भारत को भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाएगा और कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देगा।'
My young friends, you are agents of change who will make India corruption free & ensure more cashless transactions. https://t.co/47rdrig0em
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016
मोदी ने कहा सरकार के नोटबंदी के फैसले से लोगों को थोड़ी असुविधाएं होंगी लेकिन थोड़े समय के लिए होने वाला दर्द लंबे समय में फायदा बनकर वापस आएगा। मोदी ने कहा, 'सरकार के नोटबंदी के फैसले से किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को फायदा होगा जो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।'
The Government's decision has several gains for farmers, traders, labourers, who are the economic backbone of our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2016