संसद की बजाए ट्विटर पर पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा नोटबंदी से गरीब और नव मध्य वर्ग को होगा फायदा

नोटबंदी को लेकर संसद में चल रहे हंगामे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें भारत को काला धन से मुक्त देश बनाना है।

नोटबंदी को लेकर संसद में चल रहे हंगामे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें भारत को काला धन से मुक्त देश बनाना है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
संसद की बजाए ट्विटर पर पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा नोटबंदी से गरीब और नव मध्य वर्ग को होगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नोटबंदी को लेकर संसद में चल रहे हंगामे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें भारत को काला धन से मुक्त देश बनाना है। पीएम मोदी ने कहा, 'काला धन को लेकर गरीब, नव मध्य वर्ग और मध्य वर्ग को फायदा होगा। इससे भविष्य की पीढ़ी को फायदा होगा।'

Advertisment

विपक्ष संसद में मोदी के बयान पर अड़ा हुआ है। हालांकि मोदी संसद में बयान देने की बजाए विपक्ष पर लगातार बाहर से हमले कर रहै हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार, आतंकवाद और काला धन के खिलाफ जारी यज्ञ में भाग लेने के लिए लोगों का अभिनंदन करता हूं।

हंगामे के कारण गुरुवार को राज्यसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे युवा दोस्तों, आप बदलाव के दूत हैं जो भारत को भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाएगा और कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देगा।'

मोदी ने कहा सरकार के नोटबंदी के फैसले से लोगों को थोड़ी असुविधाएं होंगी लेकिन थोड़े समय के लिए होने वाला दर्द लंबे समय में फायदा बनकर वापस आएगा। मोदी ने कहा, 'सरकार के नोटबंदी के फैसले से किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को फायदा होगा जो देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।'

PM modi
Advertisment