/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/29/pm-modi-video-20.jpg)
बच्चों से मिलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : Twitter)
PM Narendra Modi Video : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 के उद्घाटन समारोह पहुंचे, जहां वे एकदम अलग अंदाज में नजर आएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां लगी एक प्रदर्शनी में छोटे छोटे बच्चों से मिले और उनसे खूब बातचीत की. बच्चे भी पीएम मोदी से लिपट गए और उनके साथ फोटो खिंचवाया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से बच्चों के साथ हुई बातचीत का वीडियो शेयर किया है.
यह भी पढ़ें : JRD Tata : किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं जेआरडी टाटा, 5 प्वाइंट्स में जानें उनका सफरनामा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों का वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल. इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है. वीडियो में बच्चे पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. कुछ बच्चे तो दौड़कर प्रधानमंत्री से लिपट जाते हैं और उनके खूब बातें करते हैं. आइये देखते हैं कि वीडियो में पीएम मोदी और बच्चों के बीच हुई बातचीत के कुछ अंश...
मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है। pic.twitter.com/rGY2mv5eK8
— Narendra Modi (@narendramodi) July 29, 2023
यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, पास की इमारत भी ढही, 8 लोगों की मौत
बच्चे बोले- नमस्ते मोदी जी
प्रधानमंत्री ने कहा- नमस्ते... नमस्ते... आप यहां पर क्या रहे हैं?
प्रधानमंत्री ने पूछा- क्या तुम लोग मोदी जी जानते हो.
बच्चे बोले- मैंने आपका वीडियो टीवी पर देखा था.
पीएम मोदी बोले- मैं टीवी में क्या करता था, क्या देखा था टीवी में?
बच्चे ने कहा- मैंने आपका फोटो टीवी पर देखा था.
पीएम मोदी ने फिर पूछा- आपलोग यहां कर रहे हैं. चलो दिखाओ आप लोग कर रहे हो..
बच्चे बोले- मोदीजी... हम यहां पर पेंटिंग कर रहे हैं...
प्रधानमंत्री ने पूछा- कौन सा कलर लिए हो
बच्चे ने बोले- रेड
एक बच्चे ने बोला कि मोदीजी आप हमारे साथ फोटो खिंचवाओगे...
Source : News Nation Bureau