/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/14/20-89-kejriwalwagnr_5.jpg)
अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चोरी हुई वैगनआर कार के बरामद किए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि शुरुआती जांच में केवल यही बात सामने आई है कि इसे मजे और घूमन-फिरने के लिए चुराया गया था।
सीएम केजरीवाल की कार शनिवार सुबह गाजियाबाद के मोहन नगर से मिली थी। पुलिस के मुताबिक पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि यह कार मजे के लिए चोरी की गई थी।
दिल्ली पुलिस के पीआरओ मधुर वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि कार को जॉय राइड के लिए चोरी की गई थी, इसका मकसद कार को कहीं और पार्क करना भर था।'
Prima facie looks like case of joy ride with motive to park car at another spot:Delhi Police PRO on recovery of car earlier used by Delhi CM pic.twitter.com/cZIRvyYKp5
— ANI (@ANI) October 14, 2017
साथ ही मधुर वर्मा ने कहा, 'कार में कोई सिक्यॉरिटी डिवाइस नहीं था और इसे चोरी करना आसान था। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई इस घटना के बारे में जानता तो नहीं था।'
The car had no security devices & it was easy to steal it. We are investigating along the lines of someone knowing about this: Madhur Verma pic.twitter.com/FYwWpl5rPm
— ANI (@ANI) October 14, 2017
आपको बता दें कि बुधवार रात केजरीवाल की वेगन आर कार दिल्ली सचिवालय के नजदीक से चोरी हुई थी। शनिवार को कार गाजियाबाद में खड़ी मिली। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
कार में एक तलवार और शूटिंग कार्ड (शूटिंग के खेल में जिस पर निशाना साधा जाता है) मिला है। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को खत लिखकर दिल्ली में 'खराब होती कानून व्यवस्था' पर सवाल उठाए।
केजरीवाल ने अनिल बैजल को लिखी चिट्ठी में कहा, 'मेरी कार चोरी हुई है- यह बहुत छोटी से बात है। लेकिन दिल्ली सचिवालय के बाहर से सीएम की कार का चोरी होना खराब होती कानून व्यवस्था की ओर इशारा कर रहा है। उस राज्य में लोग कैसे सुरक्षित महसूस कर सकते हैं जहां मुख्यमंत्री की कार चोरी हो जाती है?'