मथुरा के वृंदावन से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ लोग एक कतावाचक की जमकर पिटाई कर रहे हैं। कथावाचक पर यौन शोषण का आरोप है।
दरअसल मोतीझील इलाके में बुधवार सूबह दो युवतियों ने आरोपी कथावाचक को जमकर पीटा। दोनों पीड़िता का आरोप है कि आरोपी शख्स ने उनके साथ यौन शोषण किया है।पीड़ित युवतियों ने बताया कि आरोपी पुजारी ने उनके आपत्तिजनक एमएमएस बना रखे थे और उन्हें ब्लैकमेल कर रेप करता था।
मामले की जानकारी मिलते ही पूलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। इस आरोपी कैा नाम वासुदेव शास्त्री बताया जा रहा है। वह महाराष्ट्र का रहने वाला है।
आरोप है कि वह महाराष्ट्र से लड़कियों को भागवत सिखाने के नाम पर वृंदावन लाता और उनके साथ गलत काम करता था।