चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय की क़ीमत सुनकर डरे चिदंबरम, बोले- मैं आउटडेटेड तो नहीं?

पी चिदंबरम ने लिखा कि चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय और कॉफी की जो आसमान छूती क़ीमत बतायी गई वह सुनकर मैं डर गया हूं।

पी चिदंबरम ने लिखा कि चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय और कॉफी की जो आसमान छूती क़ीमत बतायी गई वह सुनकर मैं डर गया हूं।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय की क़ीमत सुनकर डरे चिदंबरम, बोले- मैं आउटडेटेड तो नहीं?

पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीटर पर चाय और कॉफी की बढ़ती हुई क़ीमत को लेकर आश्चर्य ज़ाहिर किया है। उन्होंने लिखा कि चेन्नई एयरपोर्ट पर चाय और कॉफी की जो आसमान छूती क़ीमत बतायी गई वह सुनकर मैं डर गया हूं।

Advertisment

चिदंबरम ने लिखा, 'यहां 135 रुपये में एक कप चाय और 180 रुपये में कॉफी, ये कीमतें सुनकर मैं डर गया हूं। फिर उन्होंने सवाल पूछा है कि कहीं वो खुद आउटडेटेड तो नहीं हैं?

चिदंबरम ने अपनी यात्रा वृतांत बताते हुए लिखा, 'मैं चेन्नई एयरपोर्ट पर था, मैने टी वेंडर वाले से एक कप चाय मांगी। उसने मुझे एक कप गर्म पानी और टी-बैग दिया और 135 रुपये क़ीमत बताई। मैने दाम सुनकर चाय लेने से इनकार कर दिया। बताइए मैने ग़लत किया या सही?'

चिदंबरम ने आगे कॉफी की क़ीमत वाले प्रसंग का ज़िक्र करते हुए कहा, 'मैने एयरपोर्ट पर मौजूद कॉफी स्टॉल वाले से पूछा कॉफी की क्या क़ीमत है उसने बोला 180 रुपये। मैने पूछा इतना मंहगा खरीदता कौन है तो उसने कहा बहुत लोग पीने वाले हैं।'

और पढ़ें- राहुल ने पीएम मोदी के NaMo एप पर लगाया डेटा चोरी का आरोप, BJP ने कहा-जीरो है कांग्रेस की टेक्नोलॉजी ज्ञान

Source : News Nation Bureau

airports air travellers Beverages at airports p. chidambaram Food at airports
Advertisment