'मोदी है तो मुमकिन है' देश में बगैर सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत घटा दी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमत कम होने के बाद आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपए की कटौती की गई है. नई दरें एक अगस्त से लागू होंगी. गुरुवार से सिलेंडर नई कीमत पर मिलेंगे.
यह भी पढ़ेंः कोलंबो वनडे में बांग्लादेश की करारी हार, श्रीलंका ने 3-0 से जीती सीरीज
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार गैस सिलेंडर की कीमत में कमी आई है. केंद्र सरकार बगैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर भी उपभोक्ताओं को राहत दी है. रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां हर महीने की एक तारीख को दाम तय करती हैं. अब दिल्ली में 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 574.50 रुपये होगी.
यह भी पढ़ेंः अब ट्रैफिक नियम तोड़कर बच नहीं सकते, देना होगा कई गुना जुर्माना, कानून में हुआ ये संशोधन
बता दें कि पिछले कुछ महीने में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का रुझान था, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी गैस की कीमतों में आई कमी का फायदा उपभोक्ताओं को मिला है. पिछले महीने भी बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 100.50 रुपए की कटौती की गई है. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान सरकार ने गैस के दामों में 6 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी. एक मई से बिना सब्सिडी वाला एलपीडी गैस सिलेंडर का दाम 6 रुपया महंगा हो गया था, जिससे सिलेंडर की कीमत 712.50 रुपये हो गई थी.