लगातार चौथे दिन गिरे PETROL और DIESEL के दाम, जानिए दिल्‍ली, मुंबई और कोलकाता के RATE

पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का सिलसिला रविवार को फिर लगातार चौथे दिन जारी रहा। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई और चेन्नई में पेट्रोल 21 पैसे लीटर सस्ता हुआ.

पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का सिलसिला रविवार को फिर लगातार चौथे दिन जारी रहा। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई और चेन्नई में पेट्रोल 21 पैसे लीटर सस्ता हुआ.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
लगातार चौथे दिन गिरे PETROL और DIESEL के दाम, जानिए दिल्‍ली, मुंबई और कोलकाता के RATE

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन कमी आई है.

पेट्रोल और डीजल के दाम घटने का सिलसिला रविवार को फिर लगातार चौथे दिन जारी रहा। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई और चेन्नई में पेट्रोल 21 पैसे लीटर सस्ता हुआ. डीजल के भाव में दिल्ली और कोलकाता के वाहन चालकों को 18 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली तो मुंबई और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर.

Advertisment

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाताए मुंबई और चेन्नई में रविवार को पेट्रोल के दाम क्रमश: 76.71 रुपये, 78.65 रुपये, 82.23 रुपये और 79.66 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. चारों महानगरों में डीजल के भाव क्रमश: 71.56 रुपये, 73.42 रुपये, 74.97 रुपये और 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट के कारण पेट्रोल और डीजल के भाव में रोज कटौती दर्ज की जा रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती से वाहन चालकों को काफी राहत मिली है. डीजल के दाम घटने से वस्तुओं की ढुलाई खर्च में कमी आती है, जिससे आम जनता को भी महंगाई से राहत मिलती है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले सप्ताह ब्रेंट क्रूड का दाम 67 डॉलर प्रति बैरल रहा.

Source : IANS

Fuel Price Slash Down Petrol Price Slash Down petrol-price petrol diesel Fuel Price Slashed diesel price
Advertisment