/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/09/43-1520530239-1383.jpg)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार से तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के दो मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं।
केंद्र सरकार द्वारा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में टीडीपी ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से समर्थन वापस ले लिया था।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल से अशोक गजपति राजू और वाई.एस.चौधरी के इस्तीफे स्वीकार तत्काल भाव से कर लिए हैं।'
राष्ट्रपति ने यह भी निर्देश दिए कि अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कामकाज प्रधानमंत्री की देखरेख में होगा।
Further, as advised by the Prime Minister, The President has directed that the work of the Ministry of Civil Aviation will be looked after by the Prime Minister: Rashtrapati Bhawan
— ANI (@ANI) March 9, 2018
गौरतलब है कि अशोक गजपति राजू केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री थे जबकि चौधरी केंद्र में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री थे।
सरकार से अलग होने के बाद एनडीए में बने रहने के कयासों को दूर करते हुए चौधरी ने कहा, 'हम एनडीए में बने रहेंगे लेकिन हम कोई मंत्री पद नहीं लेंगे। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बुराई है।'
चौधरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने हमें काफी विनम्रता से बुलाया और कहा कि चाहे जो भी देरी हुई हो, हम इस दिशा में काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने साफ कहा कि, 'मैं आंध्र प्रदेश के साथ हूं और मैं राज्य के लोगों की सेवा करता रहूंगा।''
गौरतलब है कि केंद्र की सरकार से अलग होने के बाद टीडीपी के एनडीए में बने रहने को लेकर आशंकाएं बनी हुई थी।
इसे भी पढ़ें: सिंगापुर से राहुल ने PM मोदी की कश्मीर नीति पर उठाए सवाल
Source : News Nation Bureau