राष्ट्रपति चुनाव: राहुल-सोनिया ने मुलायम, मायावती, ममता और लालू को साथ लाने के लिए शुरू की कवायद

सूत्रों के मुताबिक, 'राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से बात की है। वहीं सोनिया गांधी ने मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की है।'

सूत्रों के मुताबिक, 'राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से बात की है। वहीं सोनिया गांधी ने मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव: राहुल-सोनिया ने मुलायम, मायावती, ममता और लालू को साथ लाने के लिए शुरू की कवायद

सोनिया गांधी और राहुल गांधी (फाइल फोटो-PTI)

राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर गैर-बीजेपी दलों ने महागठबंधन बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए खुद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी एक्शन में हैं। उन्होंने क्षेत्रिय दलों से बातचीत शुरू की है।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक, 'राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से बात की है। वहीं सोनिया गांधी ने मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की है।'

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सोनिया-राहुल बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे।

हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सीताराम येचुरी व भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता डी.राजा ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।

विपक्षी दलों ने सोनिया गांधी से राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक संयुक्त उम्मीदवार उतारने पर चर्चा की थी।

राष्ट्रपति चुनाव 25 जुलाई से पहले होने हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 25 जुलाई को कार्यकाल खत्म हो रहा है।

आपको बता दें की बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) राष्ट्रपति चुनाव के लिए बहुमत से कुछ दूर है। ऐसे में विपक्षी दलों को उम्मीद है कि राष्ट्रपति चुनाव में एक होकर लड़ने पर वह बहुमत जुटा लेगी।

और पढ़ें: लालू ने कहा, क्षेत्रीय दलों के लिये खतरनाक है लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ करवाना

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • राहुल ने अखिलेश यादव, सोनिया ने मुलायम और लालू यादव से फोन पर की बात
  • सोनिया-राहुल जल्द ही मायावती और ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे
  • राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार उतारने को लेकर कांग्रेस क्षेत्रिय दलों के साथ कर रही है चर्चा 

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav rahul gandhi Akhilesh Yadav Sonia Gandhi mulayam singh Presidential Polls
      
Advertisment