logo-image

अमित शाह बोले, संघ प्रमुख राष्ट्रपति चुनाव की रेस में नहीं, बीजेपी ने उम्मीदवार पर अभी तक फैसला नहीं लिया

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिये मोहन भागवत रेस में नहीं हैं।

Updated on: 22 May 2017, 09:07 AM

नई दिल्ली:

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिये मोहन भागवत रेस में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए ने अभी तक राष्ट्रपति पद के लिये किसी के नाम पर अंतिम फैसला नहीं किया है।

जहां विपक्ष राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर जोड़-तोड़ में लगा है वहीं बीजेपी में इस तरह की हलचल नहीं दिखाइ दे रही है।

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक सवाल पर कहा कि अभी राष्ट्रपति पद के लिये कोई फैसला नहीं किया जा सका है।

उन्होंने कहा, 'अगर मेरे दिमाग में कोई नाम है भी तो उस पर पहले पार्टी में चर्चा की जाएगी।'

उन्होंने शिवसेना के उस प्रस्ताव को खारिज दिया जिसमें ये कहा गया था कि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपति बनाया जाए।

और पढ़ें: तेजस एक्सप्रेस को आज सुरेश प्रभु दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या है किराया और सुविधाएं

उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख ने खुद इस संबंध में बयान देकर कहा है कि वो राष्ट्रपति पद की रेस में नहीं हैं।

कश्मीर की स्थिति पर पूछ गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नज़र बनाए हुए है और जल्द ही वहीं कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया जाएगा।

और पढ़ें: गुजरात: पीएम मोदी के दौरे के विरोध में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने मुंडवाया सिर

एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें