/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/15/mamata-95.jpg)
mamata banerjee( Photo Credit : ani)
राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर नई दिल्ली में चल रही बैठक खत्म हो गई. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक समाप्त हो गई है. इस बैठक में विपक्षी नेताओं ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों में एक आम उम्मीदवार को मैदान उतारने का निर्णय लिया है. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुधींद्र कुलकर्णी का कहना है कि विपक्षी नेताओं ने आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एक आम उम्मीदवार को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष सक्रिय है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने विपक्षी दलों के नेताओं की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में शरद पवार, पी सी चाको, आरजेडी सांसद मनोज झा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, एचडी देवेगौड़ा, कुमारस्वामी, टी आर बालू, अखिलेश यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, मल्लिकार्जुन खड़गे और रणदीप सुरजेवाला समेत कई वरिष्ठ नेता इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में आम आदमी पार्टी और टीआरएस से कोई नेता शामिल नहीं हुआ है.
इससे पहले ममता बनर्जी ने 22 विपक्षी दलों को पत्र लिखकर भाजपा के खिलाफ संगठित होने की अपील की थी. ममता बनर्जी सहित विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए एनसीपी चीफ शरद पवार के नाम पर सहमति जताई थी, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव से इनकार कर दिया.
#WATCH Opposition leaders' meeting called by TMC leader & West Bengal CM Mamata Banerjee ahead of Presidential poll, underway at Constitution Club of India in Delhi pic.twitter.com/BJjzUaIbig
— ANI (@ANI) June 15, 2022
पहले ऐसा बताया जा रहा है कि अब विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी के नाम को सुझाया है. सूत्रों के अनुसार गोपालकृष्ण गांधी ने इस मामले पर विचार करने के लिए समय मांगा.
इस बैठक से पहले एक वरिष्ठ टीएमसी नेता ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि ममता बनर्जी की विपक्ष के कुछ नेताओं से खास बातचीत होने की संभावना है. ममता ने जिन 22 नेताओं को पत्र लिखा है, उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी के नाम शामिल हैं.
HIGHLIGHTS
- एनसीपी चीफ शरद पवार के नाम पर सहमति जताई थी
- पवार ने इस प्रस्ताव से इनकार कर दिया था
- भाजपा के खिलाफ संगठित होने की अपील की थी
Source : News Nation Bureau