राष्ट्रपति चुनाव 2017: सुषमा ने पुराना वीडियो साझा कर विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार पर साधा निशाना

सुषमा ने ट्वीटर पर लिखा, 'लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए मीरा कुमार विपक्षी नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार करती थीं।'

सुषमा ने ट्वीटर पर लिखा, 'लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए मीरा कुमार विपक्षी नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार करती थीं।'

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव 2017: सुषमा ने पुराना वीडियो साझा कर विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार पर साधा निशाना

सुषमा स्वराज (पीटीआई)

देश के अगले राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को एक पुराना वीडियो और एक पुरानी ख़बर साझा कर विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार पर निशाना साधा है।

Advertisment

सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, 'लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए मीरा कुमार विपक्षी नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार करती थीं।' बता दें कि यह वीडियो 2013 की लोकसभा कार्यवाही का है।

छह मिनट के इस वीडियो में सुषमा कई घोटालों का जिक्र करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर भड़की नजर आ रही हैं।

अफ़गानिस्तान के हेरात में भारत के बनाए गए बांध के निकट तालिबान का हमला, 10 पुलिसकर्मी की मौत

वीडियो में चार मिनट के बाद तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सुषमा को अपनी बात समाप्त करने का इशारा करते हुए कह रही हैं, 'ठीक है..धन्यवाद..ओके..मुझे आगे की कार्यवाही बढ़ानी है..।'

विदेश मंत्री सुषमा ने इसके अलावा समाचार पत्र 'पायनियर' में तीन मई, 2013 को प्रकाशित एक खबर का लिंक भी साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष ने सुषमा स्वराज को उनके 120 सेकेंड के भाषण के दौरान 60 बार रोका-टोका।

वीडियो के आखिर में सुषमा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य सदन का वॉकआउट कर जाते हुए दिख रहे हैं।

कांग्रेस का पलटवार, कहा देश में अघोषित आपातकाल, कैबिनेट नहीं बस PMO लेता है सभी फैसले

HIGHLIGHTS

  • सुषमा स्वराज ने एक पुराना वीडियो और एक पुरानी ख़बर साझा कर विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार पर निशाना साधा है
  • सुषमा ने ट्वीटर पर लिखा है कि लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए मीरा कुमार विपक्षी नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार करती थीं

Source : IANS

meira Sushma Presidential election 2017 twitter Video
Advertisment