सुषमा स्वराज (पीटीआई)
देश के अगले राष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को एक पुराना वीडियो और एक पुरानी ख़बर साझा कर विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार पर निशाना साधा है।
सुषमा ने ट्विटर पर लिखा, 'लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए मीरा कुमार विपक्षी नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार करती थीं।' बता दें कि यह वीडियो 2013 की लोकसभा कार्यवाही का है।
छह मिनट के इस वीडियो में सुषमा कई घोटालों का जिक्र करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर भड़की नजर आ रही हैं।
अफ़गानिस्तान के हेरात में भारत के बनाए गए बांध के निकट तालिबान का हमला, 10 पुलिसकर्मी की मौत
वीडियो में चार मिनट के बाद तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार सुषमा को अपनी बात समाप्त करने का इशारा करते हुए कह रही हैं, 'ठीक है..धन्यवाद..ओके..मुझे आगे की कार्यवाही बढ़ानी है..।'
This is how Lok Sabha Speaker Meira Kumar treated the Leader of Opposition - https://t.co/hxHWHaJ4D9
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 25, 2017
विदेश मंत्री सुषमा ने इसके अलावा समाचार पत्र 'पायनियर' में तीन मई, 2013 को प्रकाशित एक खबर का लिंक भी साझा किया है, जिसमें कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष ने सुषमा स्वराज को उनके 120 सेकेंड के भाषण के दौरान 60 बार रोका-टोका।
Speaker interrupted Sushma 60 times in 6-min speech https://t.co/am8tiCrtQW … via @TheDailyPioneer
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) June 25, 2017
वीडियो के आखिर में सुषमा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य सदन का वॉकआउट कर जाते हुए दिख रहे हैं।
कांग्रेस का पलटवार, कहा देश में अघोषित आपातकाल, कैबिनेट नहीं बस PMO लेता है सभी फैसले
HIGHLIGHTS
- सुषमा स्वराज ने एक पुराना वीडियो और एक पुरानी ख़बर साझा कर विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार पर निशाना साधा है
- सुषमा ने ट्वीटर पर लिखा है कि लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए मीरा कुमार विपक्षी नेताओं के साथ इस तरह का व्यवहार करती थीं
Source : IANS