राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मिलने की चर्चा गरमाई

केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मिलने की चर्चा गरमाई

राष्ट्रपति से मिले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)

केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। संघ ने इसे एक सद्भावना मुलाकात बताया है।

Advertisment

संघ ने कहा कि मुखर्जी ने भागवत को दोपहर के भोजन पर आमंत्रित किया था, और वह रुद्रपुर से यहां पहुंचे। 17 जुलाई के राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व हुई इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में कयासों को जन्म दे दिया है, लेकिन आरएसएस ने इन कयासों को खारिज कर दिया।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना ने भागवत का नाम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में सुझाया है, लेकिन आरएसएस प्रमुख ने इस दौड़ से खुद को बाहर कर लिया है। अगले महीने नए राष्ट्रपति का चुनाव होना है जिसमें आरएसएस प्रमुख का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: 1993 मुंबई बम धमाका: अबू सलेम समेत 6 दोषी करार, अब्दुल कय्यूम बरी

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, 1 जवान शहीद

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले आरएसएस चीफ मोहन भागवत
  • शिवसेना मोहन भागवत को बनाना चाहती है राष्ट्रपति उम्मीदवार

Source : IANS

President Election Pranab Mukherjee RSS Mohan Bhagwat
      
Advertisment