/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/20/39-Meira-Kumar.jpg)
मीरा कुमार
राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद के हाथों मिली हार के बाद मीरा कुमार ने उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता और दबे-कुचले लोगों के लिए और विचारधार की ये लड़ाई जारी रहेगी।
उन्होंने कहा, 'कोविंद को मेरी शुभकामनाएं। धर्मनिरपेक्षता और दबे-कुचले लोगों के लिए और विचारधार की ये मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया।'
Want to thank members of collegium who have voted for me, all those who unanimously made me candidate in this election: Meira Kumar pic.twitter.com/MAnwKTQUuo
— ANI (@ANI_news) July 20, 2017
जीत के बाद मीडिया के सामने पहली बार आए रामनाथ कोविंद ने कहा, 'ये जनादेश हर ऐसे व्यक्ति के लिए संदेश है जो ईमानदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करता है।'
एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 65.65% वोट मिले, वहीं, मीरा कुमार को 35.34% वोट मिले। आखिरी नतीजों के मुताबिक रामनाथ कोविंद को 702644 वोट वैल्यू मिले हैं।
मीरा कुमार के नाम 367314 वोट वैल्यू हैं। संसद की बात करें तो रामनाथ कोविंद को कुल 522 सांसदों का वोट मिला, वहीं मीरा कुमार को 225 सांसदों का वोट मिला है। 8 राउंड की हुई वोटों की गिनती में कोविंद हमेशा मीरा कुमार से आगे ही रहे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau