राष्ट्रपति चुनावः UPA की मीरा को हरा, NDA के रामनाथ कोविंद होंगे देश के अगले राष्ट्रपति, जानें दस खास बातें

रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। डॉ प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म होने पर वे कार्यभार संभालेंगे।

रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। डॉ प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म होने पर वे कार्यभार संभालेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनावः UPA की मीरा को हरा, NDA के रामनाथ कोविंद होंगे देश के अगले राष्ट्रपति, जानें दस खास बातें

रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। डॉ प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल खत्म होने पर वे कार्यभार संभालेंगे। एनडीए ने कोविंद को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया था। वहीं यूपीए ने मीरा कुमार को उम्माीदवार बनया था।

Advertisment

एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 65.65% वोट मिले, वहीं, मीरा कुमार को 35.34% वोट मिले। कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे।

इससे पहले कोविंद यूपी से राज्यसभा के दो बार सांसद रह चुके हैं। राष्ट्रपति बनने से पहले कोविंद बिहार के राज्यपाल पद पर थे। आईए जानते हैं कोविंद से जुड़ी कुछ खास बातें:

1. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में 1 अक्टूबर 1945 को जन्मे रामनाथ कोविंद को संविधान का अच्छा जानकार माना जाता है।

2. पेशे से वकील रामनाथ कोविंद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रमुख भी रह चुके हैं।

3. इन्होंने यूपी के कानपुर यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया और यहीं से एलएलबी की डिग्री हासिल की।

4. रामनाथ कोविंद ने दिल्ली हाईकोर्ट में साल 1977 से 1979 तक वकालत की। इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत की है।

5. कोविंद उत्तर प्रदेश से दो बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं। वहीं पार्टी में कई अहम पद पर भी रहे हैं।

6. साल 1977 में कोविंद तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के विशेष कार्यकारी अधिकारी की भूमिका भी निभा चुके हैं।

7. साल 1994 में वे पहली बार राज्यसभा सांसद बने। कोविंद 2006 तक राज्यसभा के सदस्य रहे।

8. कोविंद गृह मामलों की कमिटी समेत कई संसदीय कमिटियों में शामिल रहे।

9. कोविंद के कामकाज को देखते हुए सरकार ने उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया।

10. बताया जाता है कि कोविंद ने समाज के कमजोर तबके के लिए काफी काम किया है।

देश के 14 वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए 17 जुलाई को वोट डाले गये थे और करीब-करीब 100 प्रतिशत मतदान हुआ था। राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,120 विधायकों को मत डालने का अधिकार था और निर्वाचक मंडल के कुल मतों की कीमत 10,98,903 है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

NDA ramnath-kovind Presidential election 2017
      
Advertisment