17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन जुटाने के लिए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद रविवार को सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश पहुंचने वाले हैं।
बता दें कि कोविंद भारत भ्रमण पर निकले हैं। ज़ाहिर है चुनाव से पहले राष्ट्रपति उम्मीदवार पूरे देश का भ्रमण करते हैं और सभी राजनीतिक दलों से औपचारिक मुलाक़ात कर समर्थन की अपील करते हैं।
रविवार को कोविंद यूपी में दोनो सदनों के सदस्यों से मिलकर समर्थन की अपील करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के मद्धेनज़र यूपी में तैयारी ज़ोरों पर है। चुनाव के नज़रिये से युपी के वोट का महत्व ज़्यादा होता है।
राष्ट्रपति चुनाव 2017: राज्यसभा की कार्रवाई रुकने पर रोने लगे थे देश के 9वें राष्ट्रपति, जानिए दिलचस्प बातें
कोविंद उत्तरप्रदेश में कानपुर देहात से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि फिलहाल राज्य दौरे को लेकर फ़ाइनल लिस्ट नहीं बनी है। लेकिन माना जा रहा है कि कोविंद यूपी के बाद उत्तराखंड जाएंगे।
17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुए तैयारी शुरु हो चुकी है। शुक्रवार शाम चुनाव आयोग ने सभी तैयारियों का जायज़ा लिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब चुनाव के लिए दिल्ली से स्पेशल क़लम और स्पेशल स्याही लखनऊ मंगवाई जा रही है।
साथ ही मतगणना में सुविधा का ध्यान रखते हुए इस बार अलग तरीके से वोट को मार्क किया जाएगा, जिससे काउटिंग में सुविधा हो।
और पढ़ें: डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर मनाया जाता है शिक्षक दिवस
Source : News Nation Bureau