एनडीए उम्मीदवार कोविंद ने कहा- राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिये

रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद गरिमा का होता है और वो इसकी गरिमा बनाए रखने की कोशिश करेंगे।

रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद गरिमा का होता है और वो इसकी गरिमा बनाए रखने की कोशिश करेंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
एनडीए उम्मीदवार कोविंद ने कहा- राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिये

राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का पद गरिमा का होता है और वो इसकी गरिमा बनाए रखने की कोशिश करेंगे।

Advertisment

कोविंद ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के अलावा लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू समेत कई वरिष्ठ नेता मौजीद थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, 'हमारे देश में संविधान सर्वोपरि है। इसकी संवैधानिता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।'

कोविंद ने कहा, 'राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए। कुछ महीनों में हम देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं, ऐसे में देश का निरंतर विकास होता रहे। हम इसके प्रयास करते रहेंगे।'

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने भरा नामांकन पत्र, PM मोदी और अमित शाह बने प्रस्तावक

उन्होंने कहा, 'पूर्व में इस पद को कई लोगों ने सुशोभित किया है, जिसमें डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. राधा कृष्ण और ए.पी.जे अब्दुल कलाम जैसे भावानुमान हुए।'

कोविंद ने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नामांकन किया। दूसरे घटक दलों ने भी मेरा समर्थन किया। इसके लिए सभी का हृदय से आभारी हूं।'

और पढ़ें: ISRO की एक और बड़ी सफलता, एक साथ लॉन्च किए 31 सैटेलाइट्स

Source : IANS

ramnath-kovind Presidential election 2017
      
Advertisment