राष्ट्रपति चुनाव 2017: मीरा कुमार साबरमती आश्रम से शुरू करेंगी अपना प्रचार अभियान

विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार मीरा कुमार 30 जून को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगी।

विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार मीरा कुमार 30 जून को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव 2017: मीरा कुमार साबरमती आश्रम से शुरू करेंगी अपना प्रचार अभियान

मीरा कुमार (फाइल फोटो)

विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार मीरा कुमार 30 जून को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से अपना प्रचार अभियान शुरू करेंगी। अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मीरा ने कहा, 'मुझे लगता है कि अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से अपना चुनाव अभियान शुरू करना चाहिए। मैं वहां से शुरुआत करूंगी।'

Advertisment

साबरमती ही क्यों?सवाल पूछे जाने पर मीरा कुमार ने कहा, 'हमारे देश में हर कोई साबरमती का महत्व जानता है। साबरमती के संत (महात्मा गांधी) ने हमारे देश के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इसलिए मैं वहां जाऊंगी।'

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार ने कहा, जाति की नहीं, विचारधारा की लड़ाई है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रुख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'राजनीति में ऐसी चीजें होती हैं। यह नया नहीं है। इस बारे में मुझे क्या करने की जरूरत है। मैं सही समय आने पर निर्णय लूंगी।'

मीरा कुमार अपने अभियान के हिस्से के रूप में सभी राज्यों का दौरा करेंगी और विधायकों से मुलाकात करेंगी।

और पढ़ें: जेडी-यू का पलटवार: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मीरा कुमार नहीं गोपाल गांधी पर बनी थी सहमति

Source : IANS

sabarmati-ashram Ahemdabad Meira Kumar
      
Advertisment