/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/27/63-Meira-Kumar.jpg)
यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मीरा कुमार (फाइल फोटो)
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मीरा कुमार आज नामांकन करेंगी। नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है। अभी तक कुल 64 लोगों ने नामांकन पत्र भरा है।
मीरा कुमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सीताराम येचुरी और डेरेक ओ ब्रायन सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन भरेंगी। सूत्रों के मुताबिक मीरा कुमार नामांकन पत्र के चार सेट लोकसभा महासचिव के सामने दाखिल करेंगी।
इससे पहले बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद अपना नामांकन भर चुके हैं।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए लोकसभा महासचिव को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार 17 विपक्षी दलों में से प्रत्येक के नेता को मीरा कुमार के नाम का प्रस्ताव या अनुमोदन करने का अवसर मिलेगा।
बताया जा रहा है कि कई उम्मीदवारों का पर्चा इसलिए खारिज किया जा सकता है कि क्योंकि उनके नामांकन पत्रों में 50 प्रस्तावकों और इतने ही अनुमोदकों के हस्ताक्षर नहीं हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मीरा कुमार आज नामांकन करेंगी
- नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तारीख है। अभी तक कुल 64 लोगों ने नामांकन पत्र भरा है
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us