राष्ट्रपति चुनाव 2017: मायावती ने कहा, 'राम नाथ कोविंद से ज्यादा काबिल है मीरा कुमार'

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन किया है।

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव 2017: मायावती ने कहा, 'राम नाथ कोविंद से ज्यादा काबिल है मीरा कुमार'

बीएसपी अध्यक्ष मायावती (फोटो-PTI)

कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्ष ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष मायावती ने यूपीए राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन किया है। एनडीए ने मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए दलित नेता रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था। जिसके मुकाबले विपक्ष ने दलित नेता मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

Advertisment

मायावती ने समर्थन करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मीरा कुमार एनडीए उम्मीदवार से ज्यादा काबिल है बीएसपी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मीरा कुमार का समर्थन करेगी।'

बसपा के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि यहां विपक्षी दलों की बैठक के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और कांग्रेस की वरिष्ठ दलित नेता मीरा कुमार का समर्थन करने पर सहमति जताई।

मिश्रा ने कहा, 'मायावतीजी ने कहा था कि यदि विपक्षी दल राजग के उम्मीदवार (रामनाथ कोविंद) से बेहतर और सक्षम उम्मीदवार चुनते हैं तो बसपा समर्थन करेगी। अब विपक्षी दलों ने उम्मीदवार चुन लिया है, जिनका समर्थन करने पर बसपा अध्यक्ष ने सहमति जताई है।'

उन्होंने कहा, 'बसपा मीरा कुमार के नामांकन पत्र का समर्थन करेगी। सोमवार को भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने बिहार के पूर्व राज्यपाल और दलित नेता रोमनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुना। मायावती ने तब कहा था कि जब तक विपक्ष उनके खिलाफ किसी लोकप्रिय दलित नेता को सामने नहीं लाता, तब तक वह राजग प्रत्याशी का विरोध नहीं करेंगी।'

आपको बता दें कि दिल्ली में विपक्षी दलों की बैठक हुई जिसमें पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और दलित नेता मीरा कुमार को राष्ट्रपति उम्मीदवार चुना गया है

और पढ़ें: मीरा कुमार के पिता जगजीवन राम देश के उप-प्रधानमंत्री थे, बेटी राष्ट्रपति की रेस में, जानें खास बातें

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से चर्चा करने की पहल की थी। जिसके बाद विपक्षी दलों ने मीरा कुमार के नाम पर सहमति जताई।

दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली बिहार की मीरा कुमार पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं। वकील एवं पूर्व राजनयिक मीरा कुमार लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष रह चुकी हैं।

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: रामनाथ कोविंद बनाम मीरा कुमार, 'धर्मसंकट' में नीतीश

(इनपुट आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

mayawati ram-nath-kovind Meira Kumar
      
Advertisment