ममता ने कहा- आडवाणी, सुषमा के कद का हो राष्ट्रपति उम्मीदवार, कोविंद पर इशारों में जताया विरोध

राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को बनाए जाने का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन इशारों में एनडीए के उम्मीदवार पर विरोध जता दिया है।

राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को बनाए जाने का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन इशारों में एनडीए के उम्मीदवार पर विरोध जता दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
ममता ने कहा- आडवाणी, सुषमा के कद का हो राष्ट्रपति उम्मीदवार, कोविंद पर इशारों में जताया विरोध

राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को बनाए जाने का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन इशारों में एनडीए के उम्मीदवार पर विरोध जता दिया है। उन्होंने कहा कि एनडीए को सुषमा स्वराज या आडवाणी जैसे किसी नेता को उम्मीदवार बनाना चाहिये था। 

Advertisment

सोमवार (19 जून) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय बोर्ड ने बिहार के मौजूदा राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है।

रामनाथ कोविंद दलित समुदाय से आते हैं। वह 12 साल तक वे राज्यसभा के सदस्य रहे हैं।

लेकिन उनके नाम को घोषणा के बाद ममता बनर्जी ने कहा, 'देश में दूसरे दलित नेता भी हैं, लेकिन रामनाथ कोविंद बीजेपी दलित मोर्चा के नेता रहे हैं इसलिये उन्हें उम्मीदवार बनाया गया।'

और पढ़ें: मेक इन इंडिया: लॉकहीड मार्टिन और टाटा बनाएगा F-16 लड़ाकू विमान

उन्होंने कहा, '22 जून को विपक्ष की बैठक है और उसमें हम समर्थन को लेकर फैसला करेंगे और अपने रुख की घोषणा करेंगे।'

ममता बनर्जी का कहना है कि देश के राष्ट्रपति पद के लिये सुषमा स्वराज या लालकृष्ण आडवाणी जैसे किसी नेता को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिये थे। 

और पढ़ें: बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को NDA ने बनाया राष्ट्रपति का उम्मीदवार

और पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव: कांग्रेस बोली- रामनाथ कोविंद पर बीजेपी ने नहीं बनाई सहमति, समर्थन पर 22 जून को करेंगे विचार

Source : News Nation Bureau

Presidential election 2017 Mamata Banerjee
Advertisment