राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद के खिलाफ गोपाल कृष्ण गांधी या प्रकाश आंबेडकर हो सकते हैं विपक्ष के उम्मीदवार

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वामपंथी दल पूर्व राजनयिक गोपाल कृष्ण गांधी या संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर को उम्मीदवार बना सकते हैं। बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) की अगुवाई वाली एनडीए ने बिहार के पूर्व राज्यपाल राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद के खिलाफ गोपाल कृष्ण गांधी या प्रकाश आंबेडकर हो सकते हैं विपक्ष के उम्मीदवार

प्रकाश आंबेडकर या गोपाल कृष्ण गांधी हो सकते हैं विपक्ष के उम्मीदवार (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वामपंथी दल पूर्व राजनयिक गोपाल कृष्ण गांधी या संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर को उम्मीदवार बना सकते हैं। बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) की अगुवाई वाली एनडीए ने बिहार के पूर्व राज्यपाल राम नाथ कोविंद को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया है।

Advertisment

बीजेपी के राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन दिए जाने को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। कांग्रेस ने अभी तक कोविंद की उम्मीदवारी का विरोध नहीं किया है और नहीं उन्होंने समर्थन दिए जाने का ऐलान किया है।

हालांकि वामपंथी दल इस चुनाव में कोविंद के खिलाफ उम्मीदवार उतारे जाने के पक्ष में हैं। माना जा रहा है आज शाम होने वाली बैठक में वामपंथी दल इन दोनों नाम को आगे रख सकते हैं।

इसके साथ विपक्षी दल पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाम पर विचार कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सीपीआई (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के महासचिव डी राजा के नाम का भी प्रस्ताव रखा गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में वामपंथी दलों के एक बड़े नेता ने बताया, 'हम मानते हैं चुनाव निर्विरोध नहीं होना चाहिए। हम गांधी या आंबेडकर को विपक्ष के साझा उम्मीदवार के तौर पर खड़ा कर सकते हैं। हालांकि हम अन्य नामों को लेकर भी विचार कर सकते हैं।'

राष्ट्रपति चुनाव 2017: विपक्ष आज तय करेगा उम्मीदवार, रामनाथ कोविंद को समर्थन दे नीतीश ने बदला पाला

बैठक में जनता दल यूनाइटेड को छोड़कर अन्य विपक्षी दल शामिल होंगे। जनता दल यूनाइटेड ने विपक्ष की बैठक से पहले ही कोविंद की उम्मीदवारी को अपना समर्थन दे दिया है।

राष्ट्रपति चुनाव 2017: उद्धव ठाकरे ने कहा, शिवसेना रामनाथ कोविंद का करेगी समर्थन

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रपति चुनाव में गोपाल कृष्ण गांधी या प्रकाश आंबेडकर हो सकते हैं विपक्ष के उम्मीदवार
  • बीजेपी ने बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है

Source : News Nation Bureau

presidential election Gopal Krishan Gandhi Presidential election 2017 Left Prakash Ambedkar
      
Advertisment