राष्ट्रपति चुनाव 2017: प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद आज भरेंगे नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर बीजेपी के अन्य सहयोगी दलों के प्रमुख भी मौजूद होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर बीजेपी के अन्य सहयोगी दलों के प्रमुख भी मौजूद होंगे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव 2017: प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद आज भरेंगे नामांकन

पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में नामांकन भरेंगे रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में रामनाथ कोविंद आज राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर बीजेपी के अन्य सहयोगी दलों के प्रमुख भी मौजूद होंगे।

Advertisment

राष्ट्रपति उम्मीदवार को जितान के लिए एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के पास कुल मतों का 48.6 फीसदी मत है। वहीं अन्नाद्रमुक, बीजू जनता दल, टीआरएस और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कोविंद को अपना समर्थन दिए जाने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसें कोविंद का देश का अगला राष्ट्रपति बनना तय है।

कोविंद के मुकाबले विपक्ष ने मीरा कुमार को बनाया राष्ट्रपति उम्मीदवार

कोविंद के नामांकन के वक्त बीजेपी के पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह के अलावा तेलंगाना और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री भी मौजूद होंगे। दोनों ही पार्टी गैर एनडीए दल हैं, जिन्होंने कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।

बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि कोविंद को कुल मतों का 61 फीसदी वोट मिलना तय है। वहीं अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ आने से यह मत प्रतिशत बढ़ भी सकता है। कोविंद की उम्मीदवारी के खिलाफ विपक्ष ने पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है।

राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होगा और वोटों की गिनती 20 जुलाई को होगी। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। अगर कोविंद राष्ट्रपति का चुनाव जीतते हैं तो दव देश के दूसरे दलित प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले के आर नारायणन देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं। कोविंद को 2015 में बिहार का राज्यपाल बनाया गया था।

राष्ट्रपति चुनाव: लालू ने कहा ऐतिहासिक भूल नहीं करें नीतीश

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में नामांकन भरेंगे रामनाथ कोविंद
  • राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होगा और वोटों की गिनती 20 जुलाई को होगी

Source : News Nation Bureau

PM modi BJP ram-nath-kovind Nomination Presidential election 2017
Advertisment