विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव को जातीय रंग देना शर्मनाक

राष्ट्रपति चुनाव को 'दलित बनाम दलित' का रंग दिए जाने को लेकर विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार मीरा कुमार ने शर्मनाक बताया है।

राष्ट्रपति चुनाव को 'दलित बनाम दलित' का रंग दिए जाने को लेकर विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार मीरा कुमार ने शर्मनाक बताया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा- राष्ट्रपति चुनाव को जातीय रंग देना शर्मनाक

कांग्रेस के राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार

राष्ट्रपति चुनाव को 'दलित बनाम दलित' का रंग दिए जाने को लेकर विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार ने शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा, 'जब कोविंद जी और मैंने नामांकन भरा तो यह जाति का मामला बन गया। यह शर्मनाक है कि राष्ट्रपति चुनाव दलित बनाम दलित में तब्दील हो चुका है।'

Advertisment

मीरा कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें 17 विपक्षी पार्टियों ने आम सहमति से राष्ट्रपति का उम्मीदवार चुना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की एकता वैचारिक बुनियाद पर टिकी हुई है।

एनडीए ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद विपक्षी दलों ने मीरा कुमार को अपना साझा उम्मीदवार घोषित किया है।

राष्ट्रपति के दोनों उम्मीदवार दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। मीरा कुमार के मैदान में उतरने के बाद बीएसपी ने उन्हें समर्थन भी दिया है। मौजूदा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।

इसे भी पढ़ेंः मॉब लिंचिंग पर बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कहा- हमे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत

राष्ट्रपति पद के लिए 17 जुलाई को वोटिंग होगी और 20 जुलाई को मतों की गिनती की जाएगी। कोविंद और मीरा कुमार को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों का नामांकन प्रस्तावकों के अभाव में रद्द हो चुका है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • मीरा कुमार ने कहा, राष्ट्रपति चुनाव को 'दलित बनाम दलित' का रंग दिया जा रहा है
  • 17 विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार हैं पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार

Source : News Nation Bureau

ramnath-kovind Meira Kumar Presidential election 2017
      
Advertisment