यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया। लेकिन, जिस तरह से राम नाथ कोविंद के पर्चा भरते समय एनडीए ने शक्ति प्रदर्शन किया था वैसा यहां दिखाई नहीं दिया। मीरा कुमार के यूपीए के कई बड़े चेहरे दिखाई ही नहीं दिए।
बुधवार सुबह जब मीरा कुमार अपना नामांकन दाखिल करने संसद पहुंची तो इस दौरान सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत यूपीए के कई बड़े नेता नजर आए। लेकिन कुछ चेहरों की कमी के कारण यह शक्ति प्रदर्शन फीका रह गया।
मीरा कुमार के नामांकन के वक्त लालू यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, उमर अब्दुल्ला और अजीत सिंह जैसे दिग्गज राजनेता दिखाई नहीं दिए। यही नहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी इस महकमें में दिखाई नहीं दिए।
और पढ़ें: आजम खान का विवादित बयान, सेना पर लगाया रेप का आरोप
बता दें कि कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने विदेश गए हैं। दरअसल यूपीए राष्ट्रपति चुनाव के साथ 2019 के चुनाव की तैयारी कर रहा है, लेकिन ऐसे में एक के बाद एक ऐसे झटके विपक्ष की एकजुटता पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
इस दौरान विपक्ष को सबसे बड़ा झटका बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है। उन्होंने यूपीए के उम्मीदवार के नाम आने से पहले ही एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया है।
और पढ़ें: मीरा कुमार के नामांकन पर बोलीं सोनिया गांधी, यह विचारधारा की लड़ाई है
Source : News Nation Bureau