Advertisment

राष्ट्रपति चुनाव: आम आदमी पार्टी ने मीरा कुमार को दिया समर्थन

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन करेगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राष्ट्रपति चुनाव: आम आदमी पार्टी ने मीरा कुमार को दिया समर्थन

आम आदमी पार्टी ने मीरा कुमार को दिया समर्थन (फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों की उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन करेगी। 

'आप' के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने बताया कि मीरा कुमार ने समर्थन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को फोन किया था। जिसके बाद पार्टी ने समर्थन देने का फैसला किया है।

संजय सिंह ने कहा, 'देश की परिस्थितियों को देखते हुए ये तय किया गया है कि पार्टी विपक्षी दलों के उम्मीदवार को वोट करेगी।'

आपको बता दें की 17 प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मत्ति से निर्णय लेकर मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस के नेतृत्व में हुई बैठक में आम आदमी पार्टी को आमंत्रित नहीं किया गया था।

आप का कुल वोट शेयर 9,000 है, क्योंकि दिल्ली व पंजाब में उसके कुल 87 विधायक तथा पंजाब में चार सांसद हैं और राष्ट्रपति चुनाव में कुल मतों के एक फीसदी से भी कम है।

राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार का मुकाबला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की पृष्ठभूमि वाले दलित नेता और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घोषित उम्मीदवार रामनाथ कोविंद से है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 जुलाई को वोट डाले जाएंगे।

और पढ़ें: भारत के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, जानिए इनके बारे में दिलचस्प बातें

Source : News Nation Bureau

Candidate Opposition Presidential election 2017 AAP Meira Kumar arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment