आम आदमी पार्टी (आप) ने फैसला लिया है कि वह कांग्रेस के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन करेगी। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने दी है।
बता दें कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने के दौरान कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को अपनी बैठक में कोई निमंत्रण नहीं भेजा था। जिसके बाद आप ने कहा था कि वह विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करेगा।
इससे पहले एनडीए ने रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर चुका है। विपक्षी दलों में शामिल बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के नेता नीतीश कुमार ने कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया था।
इसे भी पढ़ेंः 'GST से आम जनता को मिलेगा फायदा लेकिन शुरुआती दिनों में होगी दिक्कत'
नीतीश कुमार के इस ऐलान के बाद उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कोविंद को समर्थन देने का ऐलान किया था। विपक्षी पार्टियों के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि कोविंद का राष्ट्रपति बनना लगभग तय है।
इससे पहले कोविंद बिहार के राज्यपाल थे। वे उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रहने वाले हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- मीर कुमार को समर्थन देगी आम आदमी पार्टी
- विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं मीरा कुमार
Source : News Nation Bureau