logo-image

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और CM योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज (शनिवार) से तीन दिनों के पूर्वांचल दौरे पर हैं. आज वह वाराणसी पहुंचे हैं. जहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर में सपरिवार दर्शन-पूजन करने के बाद गंगा आरती में भाग लेंगे.

Updated on: 13 Mar 2021, 09:37 PM

वाराणसी:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज (शनिवार) से तीन दिनों के पूर्वांचल दौरे पर हैं. आज वह वाराणसी पहुंचे हैं. जहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर में सपरिवार दर्शन-पूजन करने के बाद गंगा आरती में भाग लेंगे. देश के राष्ट्राध्यक्ष गंगा आरती सपरिवार देखेंगे. भव्य गंगा आरती में 9 अर्चकों के साथ रिद्धि सिद्धि के रूप में 18 कन्याएं भी रहेंगी. घाट को फूल, मालाओं और दीपों से सजाया जाएगा. रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे. इसके अलावा 14 मार्च यानी कल राष्ट्रपति सोनभद्र में होंगे. इसके बाद फिर 15 मार्च को वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर 'गंगा आरती' में भाग लिया. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अपने परिवार के साथ राज्य के तीन दिवसीय दौरे (13 मार्च से 15 मार्च) पर हैं.


 


calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति का वाराणसी में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को सपरिवार वाराणसी पहुंचे. लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा ने किया.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल और सीएम रहेंगे मौजूद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.