देश का हर नागरिक राष्ट्र का निर्माता: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द

कोविंद गुरुवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।

कोविंद गुरुवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
देश का हर नागरिक राष्ट्र का निर्माता: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की राजधानी में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह के दौरान प्रदेश की मिट्टी से जुड़े साहित्यकारों, लेखकों, कवियों एवं अनेक प्रतिष्ठित राजनेता रहे व्यक्तियों के नाम लेते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश का हर नागरिक राष्ट्र का निर्माता होता है।

Advertisment

कोविंद ने कहा, 'देश का हर नागरिक राष्ट्र निर्माता है। राष्ट्रपति का पद बड़ा है परंतु यहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति राजनेता-पत्रकार, कैमरामैन, ड्यूटी वाले अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस के लोग, यहां तक कि शौचालय के बाहर मौजूद कर्मचारी साथी भी राष्ट्रसेवा और राष्ट्रनिर्माण में भूमिका निभा रहे हैं।'

कोविंद गुरुवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।

और पढ़ेंः राष्ट्रपति कोविंद जाएंगे कानपुर, स्वच्छता अभियान को दिखाएंगे झंडी

इस मौके पर उन्होंने कहा, 'महामानव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, महामानव भगवान यशोदानंदन श्रीकृष्ण सहित अनेक संत महात्माओं का इस उत्तर प्रदेश में ही प्राकट्य हुआ। इसी प्रकार से मुस्लिम धर्म का भी गौरव शाली प्रतीक फतेहपुर सीकरी जैसी तमाम स्मृतियां यहां मौजूद हैं। उप्र का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री का इस प्रदेश पर विशेष ध्यान रहता है, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर हम सभी को गर्व है।'

कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रपति के साथ ही उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर बागपत की घटना के मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

इससे पूर्व राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार प्रदेश की राजधानी में आए कोविंद का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'तमाम चुनौतियों का सामना और संघर्ष करते हुए आप इस सम्मानित पद पर पहुंचे हैं। प्रदेश की 22 करोड़ जनता देश के सर्वोच्च पद पर अपनी ही माटी के सपूत को पाकर गौरान्वित है। आपने अपने कार्यक्रम के लिए भी सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश को चुना इससे भी पूरा प्रदेश आनंदित है।'

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने अभिनंदन पत्र सौंपा, साथ ही विधान परिषद के सभापति रमेश यादव, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद महेंद्र नाथ पांडेय, लखनऊ विवि के कुलपति एस.पी. सिंह, मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष आदि ने उनका स्वागत किया।

और पढ़ेंः नीतीश के खिलाफ लड़ाई में शरद यादव गुट फिर पहुंचा EC, चुनाव चिह्न पर किया दावा

Source : News Nation Bureau

ramnath-kovind cm-तीरथ-सिंह-रावत President Baba Saheb
      
Advertisment