कुछ ही सेकेंड में 33 लाख हुए कोविंद के फॉलोअर्स, ट्विटर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को करते हैं फॉलो

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही ट्विटर पर रामनाथ कोविंद के आधिकारिक प्रोफाइल को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब ट्विटर पर @rashtrapatibhavn के नाम से मौजूद हैं, जिन्हें फिलहाल 32.6 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
कुछ ही सेकेंड में 33 लाख हुए कोविंद के फॉलोअर्स, ट्विटर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को करते हैं फॉलो

ट्विटर पर केवल पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को फॉलो कर रहे कोविंद (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही ट्विटर पर रामनाथ कोविंद के आधिकारिक प्रोफाइल को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अब ट्विटर पर @rashtrapatibhavn के नाम से मौजूद हैं, जिन्हें फिलहाल 32.6 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं।

Advertisment

वहीं कोविंद ट्वीटर पर फिलहाल एक व्यक्ति को फॉलो कर रहे हैं, वह हैं देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी।

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही कोविंद की प्रोफाइल से पहला ट्वीट लोगों का शुक्रिया जताते हुए किया गया। ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'देश के 14वें राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं पूरी विनम्रता के साथ अपनी जिम्मेदारी का पालन करुंगा।'

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के @rashtrapatibhavn को अब आर्काइव में बदल दिया गया है। फिलहाल ट्विटर पर प्रणब मुखर्जी के 31.3 लाख फॉलोअर्स है, जो उन्होंने राष्ट्रपति रहते हुए अर्जित किया था।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का ट्विटट हैंडल अब @POI13 है। प्रणब मुखर्जी 2012-17 तक देश के राष्ट्रपति रहे। 25 जुलाई को मुखर्जी का कार्यकाल खत्म होने के बाद कोविंद ने देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है।

HIGHLIGHTS

  • राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही ट्विटर पर रामनाथ कोविंद के आधिकारिक प्रोफाइल को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है
  • राष्ट्रपति कोविंद को ट्विटर पर फिलहाल 32.6 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं
  • वहीं कोविंद ट्वीटर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को ही फॉलो कर रहे हैं
former president pranab mukherjee twitter President Ramnath Kovind
      
Advertisment