logo-image

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया इतने रुपये का चंदा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राम मंदिर निर्माण के लिए मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष को चेक प्रदान किया.

Updated on: 15 Jan 2021, 12:46 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए 5 लाख 100 रुपये का चंदा दिया है. राष्ट्रपति ने मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष को मंदिर निर्माण में सहयोग के रूप में 5,00,100 रुपये का चेक दिया. बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के लिए वीएचपी (Vishva Hindu Parishad) का अभियान मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के साथ 14 जनवरी से शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें- यूपी MLC चुनाव: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, जानें किन्हें मिला टिकट

राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि और वीएचपी के अध्यक्ष आलोक कुमार शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) से मिले और राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा भी प्राप्त किया. इसी के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा देने वाले पहले शख्स बन गए हैं.