राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बारिश में भींगते रहे लेकिन उन्होंने राष्ट्रगान के सम्मान में छाता नहीं लिया। माता अमृतानंदमयी मठ के कार्यक्रम में सेना की सलामी देने के समय राष्ट्रगान बज रहा था।
एक अधिकारी ने उन्हें छाता देना चाहा तो उन्होंने मना कर दिया और राष्ट्रगान के समय बारिश में भींगते रहे। राष्ट्रपति बनने के बाद वो पहली बार एक कार्यक्रम में केरल आए थे।
माता अमृतानंदमयी की एक योजना का उद्घाटन करने आए थे। वल्लीक्कावू के निकट माता अमृतानंदमयी मठ मुख्यालय में उन्होंने ग्रामीण इलाकों में पीने का पानी पहुंचाने की एक 100 करोड़ रुपये की योजना उद्घाटन किया।
माता अमृतानंदमयी के 64वें जन्म दिवस पर 5000 गांवों को पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।
राष्ट्रपति को केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन और राज्यपाल पी सदाशिवम उन्हें एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।
और पढ़ें: भारत ग्लोबल पावर, इसलिए सुलझ गया डोकलाम विवाद: राजनाथ
Source : News Nation Bureau