राष्ट्रपति ने दी स्टाम्प अधिनियम में बदलाव को मंजूरी, अब राजस्व का बढ़ेगा संग्रह

स्टाम्प शुल्क वसूलने की प्रणाली तार्किक एवं सरल बनेगी और कर चोरी को रोकने में भी मिलेगी मदद

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
राष्ट्रपति ने दी स्टाम्प अधिनियम में बदलाव को मंजूरी, अब राजस्व का बढ़ेगा संग्रह

रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 में बदलाव को मंजूरी दी. इससे स्टाम्प शुल्क वसूलने की प्रणाली तार्किक एवं सरल बनेगी तथा कर चोरी को रोकने में मदद मिलेगी. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. भारतीय स्टाम्प अधिनियम 1899 में वित्त अधिनियम 2019 के जरिये संशोधन किया गया. वित्त अधिनियम 2019 को संसद की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है.

Advertisment

मंत्रालय ने कहा, ‘इससे कर संग्रह की लागत कम होगी तथा राजस्व का संग्रह बढ़ेगा. केंद्रीयकृत संग्रह प्रणाली अपनाने से न केवल अधिक राजस्व की उम्मीद है बल्कि इससे राज्यों द्वारा राजस्व जमा करने में स्थायित्व भी आएगा.’उसने कहा, ‘इस प्रणाली से देश के हर हिस्से में शेयर बाजार तथा शेयर संस्कृति विकसित करने में मदद मिलेगी. यह संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा.’

Source : PTI

ministry kovind राज्यसभा रामनाथ कोविंद लोकसभा stamp bill act 1899 President raj sabha Lok Sabha stamp bill act 2019 राष्ट्रपति
      
Advertisment