राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया है. वहीं विश्वभूषण हरिचंद्र को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. अनुसुइया उइके बीजेपी की पूर्व राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं. उन्होंने अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष की भूमिका भी अदा कर चुकी हैं.
बता दें कि इससे पहले कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल और देवव्रत आचार्य को गुजरात का राज्यपाल बनाया गया था