/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/10/37-resident.jpg)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो- ANI)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर इलाके के दौरे पर पहुंचेंगे। राष्ट्रपति कोविंद का यह पहला सियाचिन ग्लेशियर दौरा है। वह सेना के जवानों से बातचीत किया।
राष्ट्रपति सेना के उन जवानों का हौसला बढ़ाएंगे, जो मौसम की मार सहते हुए लद्दाख के इस इलाके में भारत की रक्षा के लिए डटे रहते हैं। लेह दौरे के दौरान राष्ट्रपति पाकिस्तान से सटे नियंत्रण रेखा की कुमार पोस्ट पर भी पहुंचे।
There was a special reason behind my excitement to meet you. I wanted to personally convey you the message that there is special respect in heart of all Indians for the soldiers and officers guarding the borders: President Ram Nath Kovind at Siachen base camp pic.twitter.com/VLLddzUpsI
— ANI (@ANI) May 10, 2018
#JammuAndKashmir: President Ram Nath Kovind visits Siachen base camp. He is the second president to visit the camp, after former President APJ Abdul Kalam, who visited in 2004. pic.twitter.com/nByEm2Aitt
— ANI (@ANI) May 10, 2018
इससे पहले उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर मैसेज जारी किया था, 'मैं सियाचिन बेस कैंप और कुमार पोस्ट के कल होने वाले दौरे और अपने बहादुर जवानों से मिलने के लिए उत्साहित हूँ। मेरे श्रेष्ठ पूर्ववर्ती राष्ट्रपति डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम ने सन 2004 में बेस कैंप का दौरा किया था।'
वहां पहुंचकर मौके पर तैनात अधिकारियों व जवानों से बातचीत करेंगे। साल 2004 में सियाचिन कैंप में जाने वाले राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बाद कोविंद देश के दूसरे राष्ट्रपति हैं।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau