logo-image

Padma Awards 2019: 112 हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मान, देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 112 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. इसमें 4 पद्मविभूषण, 14 पद्मभूषण, और 94 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं.

Updated on: 26 Jan 2019, 12:04 AM

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 112 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. इसमें 4 पद्मविभूषण, 14 पद्मभूषण, और 94 पद्मश्री पुरस्कार शामिल हैं. दुनिया के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बछेंद्री पाल, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया, क्रिकेट से संन्यास ले चुके गौतम गंभीर और फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री को पद्म पुरस्कारों से अलंकृत करने की घोषणा की गयी है.

इसरो के वैज्ञानिक नंबी नारायण, पूर्व लोकसभा डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा, अभिनेता मोहनलाल, दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैयर, बछेंद्री पाल और सांसद हुकुमदेव नारायण समेत 14 लोगों को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा.

दिवंगत अभिनेता कादर खान, मनोज वाजपेयी, सुनील छेत्री, प्रभुदेवा, क्रिकेटर गौतम गंभीर, शंकर महादेवन और बजरंग पूनिया समेत 94 लोगों को पद्म श्री से अलंकृत किया जाएगा.

पद्मभूषण से छत्तीसगढ़ की लोक कलाकार तीजन बाई ,जिबूती के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुलेह, लेखक बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे और एलएंडटी के चेयरमैन एएम मिलक को भारत के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भारत रत्न देने का ऐलान, PM ने दी बधाई

पद्म श्री पुरस्कारों की सूची में 8 भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. फुटबॉल प्लेयर सुनील क्षेत्री, क्रिकेटर गौतम गंभीर, शतरंज प्लेयर हरिका द्रोणवल्ली, टेबल टेनिस प्लेयर अचंत शरथ कमल, कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया, बास्केटबॉल प्लेयर प्रशस्ति सिंह, कबड्डी प्लेयर अजय ठाकुर, बॉमबायला देवी लैशराम को तीरंदाजी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पद्म श्री से नवाजा गया है. यहां देखें पुरुस्कारों की पूरी लिस्ट-