मॉनसून सत्र के लिए राष्ट्रपति कोविंद ने राज्यसभा को भेजा बुलावा, 18 जुलाई से 10 अगस्त तक रहेगा जारी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 18 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र के लिए राज्यसभा को बुलावा भेजा है। आधिकारिक बयान के अनुसार यह सत्र 10 अगस्त तक चलेगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 18 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र के लिए राज्यसभा को बुलावा भेजा है। आधिकारिक बयान के अनुसार यह सत्र 10 अगस्त तक चलेगा।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
मॉनसून सत्र के लिए राष्ट्रपति कोविंद ने राज्यसभा को भेजा बुलावा, 18 जुलाई से 10 अगस्त तक रहेगा जारी

प्रतीकात्मक चित्र

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 18 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र के लिए राज्यसभा को बुलावा भेजा है। आधिकारिक बयान के अनुसार यह सत्र 10 अगस्त तक चलेगा।

Advertisment

अपने आधिकारिक बयान में ऊपरी सदन के महासचिव देश दीपक वर्मा ने कहा,' 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलने वाले मॉनसून सत्र के लिए राष्ट्रपति ने राज्यसभा को बुलावा भेजा है।'

इससे पहले संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने सप्ताह की शुरुआत में घोषणा करते हुए कहा था कि इस बार मॉनसून सत्र में लगभग 18 बैठकें होंगी।

गौरतलब है कि इस बार सरकार की मुख्य एजेंडा लोकसभा में पारित तीन तलाक बिल को राज्यसभा में किसी भी तरह पास कराने की होगी।

बता दें कि हेगड़े के अनुसार इस सत्र में 6 से ज्यादा विधेयकों पर चर्चा कर पास कराया जा सकेगा।

और पढ़ें: साध्वी प्राची के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया 'भोंदू', सोनिया से की जल्द शादी कराने की अपील

Source : News Nation Bureau

president-ram-nath-kovind monsoon-session rajya-sabha triple talaq bill
      
Advertisment