राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 18 जुलाई से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र के लिए राज्यसभा को बुलावा भेजा है। आधिकारिक बयान के अनुसार यह सत्र 10 अगस्त तक चलेगा।
अपने आधिकारिक बयान में ऊपरी सदन के महासचिव देश दीपक वर्मा ने कहा,' 18 जुलाई से 10 अगस्त तक चलने वाले मॉनसून सत्र के लिए राष्ट्रपति ने राज्यसभा को बुलावा भेजा है।'
इससे पहले संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने सप्ताह की शुरुआत में घोषणा करते हुए कहा था कि इस बार मॉनसून सत्र में लगभग 18 बैठकें होंगी।
गौरतलब है कि इस बार सरकार की मुख्य एजेंडा लोकसभा में पारित तीन तलाक बिल को राज्यसभा में किसी भी तरह पास कराने की होगी।
बता दें कि हेगड़े के अनुसार इस सत्र में 6 से ज्यादा विधेयकों पर चर्चा कर पास कराया जा सकेगा।
और पढ़ें: साध्वी प्राची के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया 'भोंदू', सोनिया से की जल्द शादी कराने की अपील
Source : News Nation Bureau