logo-image

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली

Updated on: 03 Mar 2021, 02:13 PM

नई दिल्ली:

देशभर में एक मार्च से दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है. राष्ट्रपति ने दिल्ली स्थित आरआर आर्मी अस्पताल जाकर कोरोना का पहला टीका लगवाया. आरआर आर्मी अस्पताल वे अपनी बेटी के साथ गए थे. राष्ट्रपति द्वारा कोरोना का टीका लगवाने की जानकारी ट्वीट करके दी गई. राष्ट्रपति ने इस दौरान वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में लगे डॉक्टर्स, नर्सेस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा कि इन लोगों की वजह से इतिहास में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

बता दें कि दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत वरिष्ठ नागरिकों के साथ गंभीर रोग से पीड़ित 45 साल से ऊपर के मरीजों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दूसरे चरण की शुरुआत होते हुए ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का टीका लगवाया. पीएम मोदी के बाद से अब तक कई केंद्रीय नेता कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं. बीजेपी नेताओं ने 250 रुपये देकर वैक्सीन का डोज लिया. इस तरह से वे जनता को संदेश देना चाहते हैं कि जो वैक्सीन का पैसा दे सकते है. वो उसकी कीमत अदा करें, ताकि अन्य लोगों को उसका लाभ मिल सके.