/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/03/president-ramnath-kovind-35.jpg)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली( Photo Credit : फोटो- @rashtrapatibhvn Twitter)
देशभर में एक मार्च से दूसरे चरण के वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई है. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है. राष्ट्रपति ने दिल्ली स्थित आरआर आर्मी अस्पताल जाकर कोरोना का पहला टीका लगवाया. आरआर आर्मी अस्पताल वे अपनी बेटी के साथ गए थे. राष्ट्रपति द्वारा कोरोना का टीका लगवाने की जानकारी ट्वीट करके दी गई. राष्ट्रपति ने इस दौरान वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में लगे डॉक्टर्स, नर्सेस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा कि इन लोगों की वजह से इतिहास में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है. इसके साथ ही राष्ट्रपति ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.
President Ram Nath Kovind, accompanied by his daughter, was administered the COVID-19 vaccine at the Army R&R Hospital, Delhi, today. pic.twitter.com/xf6VQ6pIwS
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 3, 2021
बता दें कि दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के तहत वरिष्ठ नागरिकों के साथ गंभीर रोग से पीड़ित 45 साल से ऊपर के मरीजों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. दूसरे चरण की शुरुआत होते हुए ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का टीका लगवाया. पीएम मोदी के बाद से अब तक कई केंद्रीय नेता कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं. बीजेपी नेताओं ने 250 रुपये देकर वैक्सीन का डोज लिया. इस तरह से वे जनता को संदेश देना चाहते हैं कि जो वैक्सीन का पैसा दे सकते है. वो उसकी कीमत अदा करें, ताकि अन्य लोगों को उसका लाभ मिल सके.
Source : News Nation Bureau