New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/11/ramnath-kovind-56.jpg)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को लोगों से प्रभु ईसा मसीह की सीख को जानने और समूची मानवता की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने को कहा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( Photo Credit : फाइल फोटो)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शनिवार को लोगों से प्रभु ईसा मसीह की सीख को जानने और समूची मानवता की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने को कहा. ईस्टर की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह त्योहार हम सबमें एकता की भावना का संचार करेगा और यह हमारे देश और समाज की समृद्धि, खुशहाली के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा.
राष्ट्रपति ने कहा, इस कठिन समय में जब हम कोरोना वायरस से निपट रहे हैं, सामाजिक दूरी के नियमों और अन्य सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए आइए इस पवित्र त्योहार को अपने घरों में रहकर मनाने का संकल्प लें. ऐसा माना जाता है ईस्टर के दिन प्रभु ईसा मसीह मृत्यु के बाद फिर से जी उठे थे.
राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में राष्ट्रपति ने कहा है, ईसाइयों के लिए बहुत पवित्र त्योहार ईस्टर लोगों को प्यार, बलिदान और दया के पथ पर चलने को प्रेरित करता है. आइए, प्रभु ईसा मसीह की सीख को जानें और समूची मानवता की भलाई के लिए मिलकर काम करें. राष्ट्रपति ने इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों, खासकर भारत और दुनियाभर के ईसाई समुदाय को शुभकामनाएं दी है.
Source : Bhasha