ईस्टर पर राष्ट्रपति कोविंद का संदेश- पूरी मानवता की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को लोगों से प्रभु ईसा मसीह की सीख को जानने और समूची मानवता की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने को कहा.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को लोगों से प्रभु ईसा मसीह की सीख को जानने और समूची मानवता की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने को कहा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
ramnath kovind

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शनिवार को लोगों से प्रभु ईसा मसीह की सीख को जानने और समूची मानवता की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने को कहा. ईस्टर की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह त्योहार हम सबमें एकता की भावना का संचार करेगा और यह हमारे देश और समाज की समृद्धि, खुशहाली के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा.

Advertisment

राष्ट्रपति ने कहा, इस कठिन समय में जब हम कोरोना वायरस से निपट रहे हैं, सामाजिक दूरी के नियमों और अन्य सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए आइए इस पवित्र त्योहार को अपने घरों में रहकर मनाने का संकल्प लें. ऐसा माना जाता है ईस्टर के दिन प्रभु ईसा मसीह मृत्यु के बाद फिर से जी उठे थे.

राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में राष्ट्रपति ने कहा है, ईसाइयों के लिए बहुत पवित्र त्योहार ईस्टर लोगों को प्यार, बलिदान और दया के पथ पर चलने को प्रेरित करता है. आइए, प्रभु ईसा मसीह की सीख को जानें और समूची मानवता की भलाई के लिए मिलकर काम करें. राष्ट्रपति ने इस पावन अवसर पर सभी नागरिकों, खासकर भारत और दुनियाभर के ईसाई समुदाय को शुभकामनाएं दी है.

Source : Bhasha

PM Narendra Modi Narendra Modi covid-19 corona-virus lockdown ester kovind ester
      
Advertisment